दशहरा पर्व पर कोविड-19 के चलते रावण दहन नहीं किया जाएगा

*दशहरा पर्व पर कोविड-19 के चलते रावण दहन नहीं किया जाएगा*


___________


शाबिर  मंसूरी।   ______


*नगर पालिका परिषद ने लिया निर्णय* __________________


*झाबुआ: आज नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक अनुविभागीय दंडाधिकारी एम एल मालवीय नगरपालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते गृह मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन की गाइडलाइन अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलूस कार्यक्रम मैं निर्धारित संख्या के अनुरूप आयोजित होंगे ।


      नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है जिसमें 15 से 20 हजार के लगभग की जनसंख्या रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहती है नगर पालिका परिषद द्वारा रावण दहन की रूपरेखा बना ली गई थी ।


     शासन की गाइडलाइन को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया उल्लेखनीय है कि जिले की पेटलावद थांदला नगर पंचायतों ने भी रावण दहन का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है ।


      यह इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें एवं कोरोना महामारी के चलते एकमत होकर रावण दहन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।


      आयोजित बैठक में पार्षद गण साबिर फिटवेल अजय सोनी रशीद कुरेशी नरेंद्र संघवी नूरजहां अब्दुल नरेंद्र राठौर या सुनीता क हार अविनाश डोडिया र धूमा डामोर बबलू कटारा जुवान सिंह गुंडिया धूमा डामोर, एवं नगर पालिका परिषद के लेखापाल पंकज गौड़ सब इंजीनियर सुरेश गणावा स्वास्थ्य अधिकारी यूनुस उद्दीन कुरेशी स्वच्छता प्रभारी कमलेश जायसवाल राजस्व निरीक्षक अयूब खान मुकेश चौहान महेश पंकज सोलंकी आदि भी उपस्थित थे*


Popular posts
लोक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की मधु कांची योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ।
Image
जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कि उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न
Image
पेटलावद तहसील में अवैद्य क्रेशर खदान व अवैद्य डामर मिक्सिंग प्लांट से किसान परेशान
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने झकनावदा ठिकाने में किया शस्त्र पूजन
Image