जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कि उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न

*जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कि उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न*


शाबिर मंसूरी


पेटलावद:- जनपद पंचायत पेटलावद के सभाकक्ष में जनपद अध्यक्ष मथुरी मूलचंद निनामा एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा की उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें राज्य 15 वित्त आयोग की राशि से जनपद सदस्यों द्वारा विकास कार्य करवाने हेतु प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी नानसिंह चौहान को दिए गए जिसके बारे मे नानसिंह चौहान द्वारा बताया गया जनपद को 15 वित्त आयोग से जो राशि प्राप्त हुई है।


       उसमें जल मिशन एवं स्वच्छता पर 50% खर्च करना है एवं उसके अलावा शेष 50% राशि निर्माण कार्यों पर खर्च करना है उसी आधार पर स्टीमेट तैयार किए जाएंगे जनपद सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों का जनपद अध्यक्ष मथुरी मूलचंद निनामा सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नानसिंह चौहान द्वारा उनका अनुमोदन किया गया ।


     इस अवसर पर जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी सदस्यगण एवं पंचायत स्पेक्टर ज्ञानसिंह चौहान,विट्ठल बाबूजी, पुरोहित जी व इससे संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts
पेटलावद तहसील में अवैद्य क्रेशर खदान व अवैद्य डामर मिक्सिंग प्लांट से किसान परेशान
Image
लोक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की मधु कांची योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ।
Image
एकता दिवस की शपथ दिलवाई sdm शिशिर गेमावत ने कर्मचारियों को
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image