जनपद अध्यक्ष पति ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार मिडियाकर्मियों ने एकजुट होकर सोंपा कार्यवाहीं हेतू ज्ञापन

जनपद अध्यक्ष पति ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार मिडियाकर्मियों ने एकजुट होकर सोंपा कार्यवाहीं हेतू ज्ञापन


पेटलावद। चैथे स्थम्भ के रूप पत्रकार की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, पत्रकार हीं वह व्यक्ति होता है जो घटनाओं दुर्घटनाओं को आमजन तक पहुंचाता है,


     देश की सर्वोच्य न्यायालय द्वारा भी पत्रकारों के अधिकारों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता ऐसी व्यवस्थाए दी है लेकिन वर्तमान में इस दोर मे ंसत्ता से जुडे हुए लोग अपनी अवैध गतिविधियों को दबाने और छुपाने के लिए पत्रकारों पर हमले करना और उनसे अमर्यादित व्यवहार करने को अपने व्यवहार का एक अंग मानते है,


     लेकिन जब-जब पत्रकारों पर अंकुश लगाने की रणनिति बनी है तब-तब पत्रकार जगत एक होकर खुद और जनता की लड़ाई के लिए मुखर होकर सामने आया है। धमकी दी शुक्रवार को दोपहर 11ः30 बजें पेटलावद के पत्रकार जितेश विश्वकर्मा स्थानीय जनपद कार्यालय में समाचार संकलन के उदेश्य से गयें थे ।


    उसी समय कार्यालय में बैठे जनपद अध्यक्ष मथुरी निनामा के पति और भाजपा नेता मुलचन्द्र निनामा के द्वारा न सिर्फ जितेश विश्वकर्मा से विवाद किया गया बल्की अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी।


     खुद करते है अध्यक्ष पत्नि का काम इस पुरे मामले में घटना स्थल पर हीं मोजुद सीईओं एनएस चैहान ने चुप्पी साधी, वहीं मुलचन्द्र निनामा के खिलाफ यह भी आरोप है कि वें अपनी अध्यक्ष पत्नि मथुरी निनामा के पद्धिय दायित्वों को खुद निभाते है और अक्सर कार्यालय में मथुरी निनामा की जगह वे खुद सीट पर बैठकर सारा काम करते है


  जबकि नियम अनुसार महिला जनप्रतिनिधी को अपने पद्धिय संबंधी समस्त काम काज स्वयं किया जाना चाहिए लेकिन पत्नि को अध्यक्ष बनाकर खुद उनके काम काज करने वाले अध्यक्ष पति मुलचन्द्र निनामा के खिलाफ पेटलावद तहसील के समस्त मिड़ियाकर्मियों में भारी आका्रेश है।


       पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन पत्रकार जितेश विश्वकर्मा के साथ अभद्रता और विवाद की बात जैसे हीं पेटलावद के पत्रकारों को पता चली सभी पत्रकार एक साथ लामबंद्ध हो गयें और पिड़ित जितेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर मुलचन्द्र निनामा के खिलाफ कार्यवाहीं करने के लिए तहसील पत्रकार संघ के बेनर तले एक जुट होकर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी शिशिर गेमावत को सांेपकर कार्यवाहीं की मांग की।


    वहीं जितेश विश्वकर्मा के द्वारा अपने साथ हुई इस घटना की सबसे पहले पुलिस थाना पेटलावद में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कार्यवाहीं की मांग की। यह रहे मौजुद ज्ञापन देते समय तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन पडियार, विरेन्द्र भट्ट, सत्यनारायण शर्मा, मनोज जानी, संजय पी लोढ़ा, मनोज पुरोहित, राकेश गेहलोत, मनोहर डोडियार, निलेश सोनी, गोपाल राठौड़, चंदु राठौड़, ओपी मालवीय, साबीर मंसुरी, दिलीप मालवीय, सत्तु ठाकुर, लोकु परिहार, विशाल व्यास, तनमय चतुर्वेदी, कमलेश परमार आदि पत्रकारगण मौजुद थे। फोटो पेटलावद 01 एसडीएम को ज्ञापन सोंपते मिडियाकर्मी।


Popular posts
एकता दिवस की शपथ दिलवाई sdm शिशिर गेमावत ने कर्मचारियों को
Image
झाबुआ आदिवासी बाहुल्य जिले से आवाज उठी देश द्रोह का हो मुकदमा दर्ज फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ
Image
पेटलावद कलेक्टर श्री सिंह का फोरेस्ट विभाग के ग्रीन इंडिया मिशन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण।
Image
पेटलावद तहसील में अवैद्य क्रेशर खदान व अवैद्य डामर मिक्सिंग प्लांट से किसान परेशान
Image