झाबुआ जिले में नकली ताड़ी व अवैध शराब कारोबारियों पर जिला प्रशासन ने नकेल नही कसा तो हो सकती है उज्जैन की पुनरावृत्ति झाबुआ जिले में भी। October 18, 2020 • धर्मेंद्र शुक्ला झाबुआ जिले में नकली ताड़ी व अवैध शराब कारोबारियों पर जिला प्रशासन ने नकेल नही कसा तो हो सकती है उज्जैन की पुनरावृत्ति झाबुआ जिले में भी। झाबुआ। शाबीर मंसुरी क्या झाबुआ जिले में भी उज्जैन जिले में हुई जहरीली शराब से हुईं मौतो का ,क्या झाबुआ जिले को पुनरावृति का इंतजार जिला प्रशासन को। झाबुआ जिले में विगत कुछ दिनों पूर्व ही सभी पत्रकारों ने अपनी कलम से शासन प्रशासन को अवगत कराया था कि नकली ताड़ी, अवैध दारू के अड्डे अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं । नकली ताड़ी का भी समाचार पत्रकारों ने जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग ने कार्रवाई की, कार्यवाही ना काफी थी नकली ताड़ी के मुकदमे दर्ज किए गए आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई क्योंकि धारा यह लचीली होने से आरोपियों को जमानत कोर्ट ने दे दी , जबकि यह सीजन ताड़ी का नही था नहीं तो नकली ताड़ी पूरे जिले में किस प्रकार से बेची जा रही है । पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग थोड़ी और सख्ती बरतता तो शायद आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाती पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग नकली ताड़ी के कारोबारियों को आखिर क्यों राहत दे रहा है। यह जनता वह पत्रकारों के समझ से परे नजर आ रहा है आखिर जनता की शेहद के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है अभी समय है समय रहते हुए जिला प्रशासन नहीं जागा तो शायद उज्जैन में जो जहरीली शराब मौत का तांडव बना का है । जिससे जिसमें 14 लोगों से अधिक लोगों की मौत हुई हैं ,आखिर शासन-प्रशासन झाबुआ जिले में भी क्या उज्जैन जिले में जो जहरीली शराब का कांड हुआ है उसकी पुनरावृत्ति क्या चाहता है यदि समय पर रहते हुए जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियो ने जिला प्रशासन व जिले के आला अधिकारियों को नहीं जगाया तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं । झाबुआ जिले के अंदर भी उज्जैन जैसी बड़ी घटना होने में देर नहीं लगेगी, वैसे देखने में आया है कि झाबुआ जिले का पुलिस प्रशासन समय-समय पर तो छोटी मोटी कार्रवाई नकली ताड़ी वह अवैध शराब के छोटे-मोटे कारोबारियों पर नकेल कसता रहता है । परन्तु फिर भी झाबुआ जिले की भोली-भाली आदिवासी जनता के स्वास्थ्य का थोड़ा सा भी परवाह है तो, जिला प्रशासन को नकली ताड़ी एवं अवैध शराब के अड्डों को तुरंत बंद करने में अपनी तत्परता दिखा कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।