नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में राजवाड़ा मित्र मंडल झाबुआ द्वारा अनूठी प्रस्तुति पेश करते हुए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए एक झांकी बनाई गई।

 नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में राजवाड़ा मित्र मंडल झाबुआ द्वारा अनूठी प्रस्तुति पेश करते हुए ।


शाबिर मंसूरी


भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए एक झांकी बनाई गई जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि जो भी दुश्मन देश भारत से टकराने का प्रयास करेगा उसके मंसूबों को तहस-नहस कर दिया जाएगा ,,झांकी का उद्घाटन करते हुए शिवगंगा प्रमुख एवं पद्मश्री पुरस्कार विजेता महेश जी शर्मा ने कहा कि देश की सीमा पर गलत नजर उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।


      इस प्रदर्शनी के माध्यम से पूरे विश्व को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है भारतीय सेना सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है और वक्त आने पर दुश्मन को समाप्त करने सही भी नहीं चूकेगी,, राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ।


       दुश्मन कोई भी हो अगर उसने दुसाहस किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा ,,, साथ ही इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश भी की झांकी के माध्यम से दिया जा रहा है रोजाना यह झांकी रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आमजन के लिए खोली जाएगी प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया है ।


    इस अवसर पर राजवाड़ा मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने चेहरे पर मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झांकी के उद्घाटन में शिरकत की इस अवसर पर महेश शर्मा ने अगरबत्ती जला कर व नारियल चढ़ाकर विधिवत शुभारंभ किया,,


       इस दौरान भारत माता की जय ,,भारतीय सेना जिंदाबाद ,,वंदे मातरम ,,जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई ही नहीं ,,2 गज की दूरी मास्क है जरूरी ,,जैसे नारे भी लगाए गए प्रदर्शनी मैं लद्दाख क्यों पहाड़ियों पर युद्ध लड़ते भारतीय सैनिकों को दिखाया गया है सभी पहाड़ों पर भारतीय सुर वीरों में कब्जा कर तिरंगा ध्वज फहरा दिया है ,,साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नै चीन-पाकिस्तान को टुकड़ों में बांट दिया है ।


     इस तरह सेना का मनोबल बढ़ाने का अनूठा प्रयास राजवाड़ा मित्र मंडल झाबुआ ने किया है कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नीरज सिंह राठौर द्वारा किया गया,, आभार राजवाड़ा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा ने किया।


Popular posts
लोक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की मधु कांची योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ।
Image
जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कि उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न
Image
पेटलावद तहसील में अवैद्य क्रेशर खदान व अवैद्य डामर मिक्सिंग प्लांट से किसान परेशान
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने झकनावदा ठिकाने में किया शस्त्र पूजन
Image