सी एम हेल्पलाइन के मोबाइल नम्बर 917552555582 व्हाट्सएप पर शिकायत करें ,शिकायत का तुरन्त निराकरण पाये।

शाबिर मंसुरी


9993977145


सी एम हेल्पलाइन के मोबाइल नम्बर 917552555582 व्हाट्सएप पर शिकायत करें ,शिकायत का तुरन्त निराकरण पाये


भोपाल ,सीएम हेल्पलाइन आमजन की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्त्व साधन के रूप में उभरा है इसके महत्व और उपयोगिता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे प्रमोशन करने का निर्णय लिया है ।


    सम्भायुक्त कविंद्र कियावत ने सभी। आमजनो को इस पहल के उपयोग की अपील की है आम जनों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए निराकरण संतुष्टि संतुष्टि दर्ज करने एवं योजनाओं की जानकारी के लिए व्हाट्सएप 917552555582 पर सुविधा दी गई है ।


     इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है ने सम्भायुक्त श्री कियावत ने कहा है कि राज्य शासन के इस महत्वपूर्ण कदम से शिकायत निराकरण में तेजी आएगी आम जनों को सहूलियत होगी आम जाना व्हाट्सएप के माध्यम से सीएम लाइन की गई शिकायतों की वर्तमान स्थिति को देखने निराकरण संतुष्टि दर्ज करने एवं योजनाओं की जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर का उपयोग करें ,लिंक का उपयोग करें ।


    कोविड-19 के घर बैठे ही लोगों को शिकायत निराकरण तत्र का नया माध्यम उपलब्ध कराने के लिए आम जनों ने राज्य शासन की प्रशंसा की है।


Popular posts
एकता दिवस की शपथ दिलवाई sdm शिशिर गेमावत ने कर्मचारियों को
Image
लोक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की मधु कांची योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ।
Image
जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कि उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक हुई संपन्न
Image
स्टीलिंग" (फ़ीचरिंग बौ मैन) रे ने ऊर्जा से भर देने वाले अपने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिंगल "स्टीलिंग" के साथ डेब्यू किया
Image